अमेठी.
जिले के पीपरपुर थानाक्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों ने अम्बेडकर पार्क पर लगाई गई डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा को तोड़ दिया। अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष गजाधर बौद्ध ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा साहेब की प्रतिमा को ठीक करवाने का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।
अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष गजाधर और बौद्ध और समिति के लोग सुबह जब पूजा अर्चना के लिए वहां पहुंचे तो प्रतिमा टूटी हुई देख वहां मौजूद सभी लोग आक्रोश में आ गए। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर अमेठी के उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया बुझाया। पीपरपुर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं, अध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है। शीघ्र आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।