अलीगढ़.
नागरिकता कानून को लेकर अलीगढ़ में तनाव भरा माहौल है। रविवार रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंसक प्रदर्शन के बाद हॉस्टलों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई है। इससे पहले सोमवार को भी यहां इंटरनेट बाधित रहा। जिला प्रशासन ने सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। अन्य जिलों से फोर्स मांगी गई है।
अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद महानगर के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के जाने वाले रास्ते, बाजार बंद हैं। शाहजमाल, जंगलगढ़, सर सैयद नगर, अमीरनिशा, सिविल लाइन, डोडपुर जैसे मोहल्लों में करीब पांच हजार लोग नागरिकता कानून के विरोध में धरने पर बैठे हैं। एहतियातन फोर्स मार्च कर रही है। जिला प्रशासन ने कई जनपदों से फोर्स की डिमांड की है। जो अधिकारी अलीगढ़ में पोस्टेड रह चुके हैं, उन्हें भी बुलाया गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, एएमयू स्टूडेंट्स को छोड़ा जाए और कैम्पस से पुलिस फोर्स हटाई जाए। दरअसल, कुछ लोकल स्टूडेंट्स भी पुलिस की हिरासत में है। जिसकी वजह से लोकल लोगों का गुस्सा सामने आया है।