आधुनिक ओलिंपिक के जनक पियरे डी कूबरटिन का 1892 में लिखा मैनिफेस्टो बुधवार को नीलाम हुआ। 14 पेज के मैनिफेस्टो के लिए रिकॉर्ड 62.40 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई। यह नीलामी न्यूयॉर्क के सोदबी ऑक्शन हाउस में हुई। इससे पहले जून 2019 में ही बेसबॉल लेजेंड बेब रूथ की जर्सी 39.70 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी।
सोदबी के मुताबिक, नीलामी शुरू होने के 12 मिनट में ही मैनिफेस्टो बिक गया। नीलामी में अनुमान से करीब 9 गुना ज्यादा राशि मिली। उन्हें करीब 7 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी।
कूबरटिन ने आईओसी की स्थापना की थी
ऑक्शनर सेल्बी किफेर ने कहा कि फ्रांस के कूबरटिन ने खिलाड़ियों से सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर फायदे के लिए प्रयास करने की अपील की थी। उन्होंने 1894 में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की स्थापना की। इसके बाद 1896 में एथेंस में पहले आधुनिक ओलिंपिक गेम्स कराए गए।