लखनऊ |
उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा -2019 परीक्षा 8 जनवरी 2020 आयोजित हो सकती है | परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल कुमार चतर्वेदी ने शासन को 8 ,9 या 11 जनवरी को परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है | शासन स्तर पर 8 जनवरी सैद्धांतिक सहमित बनी है |
नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में लखनऊ सहित अन्य जिलों में इंटरनेट सेवायें बंद होने के कारण 20 दिसंबर की परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी | प्राथमिक स्तर के लिए 10,83,016 व उच्च प्राथमिक प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत 16,56,338 अभ्यर्थियों ने टीईटी लिए आवेदन किया था |
अनिल कुमार चतर्वेदी ने बतया कि 8 ,9 या 11 जनवरी को परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है | उधर, शासन के अधिकारियों ने बताया की 8 जनवरी को परीक्षा कराने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है | बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी की मंजूरी के बाद परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी