रामपुर.
जिले की पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश 2 दिन पहले हुई हत्या में मुख्य आरोपी है जिसमें उसने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर पीट-पीटकर एक वृद्ध को अधमरा कर दिया था, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में गिरफ्तार बदमाश विनोद समेत उसके भाई पंकज और पिता भूप सिंह के खिलाफ थाना मिलक में हत्या का केस दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस ने आरोपी बदमाश विनोद और उसके भाई पंकज को घेर लिया। यह देख बदमाश ने पुलिस जीप पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने विनोद के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया लेकिन मौका पाकर उसका भाई पंकज वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र मिलक में एक हत्या के केस की विवेचना के दौरान वांछित अभियुक्त की तलाश में कार्रवाई की जा रही थी। इसमें थाना मिलक पुलिस की वंचित के साथ मुठभेड़ हुई। एक अभियुक्त विनोद पुत्र भूप सिंह घायल हुआ है। इसके अपराधिक इतिहास में कुल 11 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि बदमाश के खिलाफ 2005 से लेकर 2019 तक हत्या लूट अवैध अस्लाह ओर नशीले पदार्थो की तस्करी के सम्बंध मे पंजीकृत हैं। इसमें पुलिस द्वारा मौके से फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। जो घायल अभियुक्त है उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। अभियुक्त पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम को सम्मानित किया गया है।