यूपीटीईटी-2019 के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन


प्रयागराज


22 दिसंबर को होने वाली टीईटी 2019 के लिए गुरुवार शाम छह बजे तक प्राइमरी और अपर प्राइमरी के लिए 16,04,038 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूरा कर लिया।


ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि गुरुवार थी और 22 नवंबर तक अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हुए प्रिंट निकाल सकते हैं। इसलिए वास्तविक आवेदकों की संख्या 22 नवंबर को ही सामने आ सकेगी। गुरुवार शाम तक 12,00,694 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 11,32,005 अभ्यर्थियों ने फीस जमा करते हुए सारी प्रक्रिया पूरी कर ली थी। चूंकि एक ही फॉर्म में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर दोनों टीईटी के फार्म भरवाए जा रहे हैं, इसलिए दोनों स्तर के लिए आवेदन की संख्या फॉर्म से अधिक है।

यूपीटीईटी के लिए केंद्र निर्धारण 2 दिसंबर तक होगा। 22 नवंबर को आवेदन पूरा होने के बाद जनपदवार अभ्यर्थियों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी जाएगी। जनपदीय समिति 2 दिसंबर तक केंद्र निर्धारित करेगी और 4 दिसंबर तक उसकी सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएगी।

12 दिसंबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। 22 दिसंबर को सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर और 2.30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी।