मुकेश कुमार - माल
लखनऊ। माल विकासखंड परिसर में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कुल उनतालीस जोड़े एक दूजे के हो गये।जिन्हें वैदिक रीति रिवाज द्वारा अग्नि को साक्षी मानकर बन्धन सूत्र में बांधा गया।
माल कस्बा स्थित ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। जिसमें कुल तैंतालीस जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन मौके तक चार शादियाँ कैंसिल हो गयीं। शेष उनतालीस जोड़े परिणय सूत्र में बंध गये ।
इनमें गोड़वा बरौकी की गुड़िया की शादी उन्नाव के कटरा तरौना निवासी अमरेश कुमार से, चांदनी की संजय से, सुनीता - दीपक, रेशमा - यशपाल, रोशनी - संजय, पूजा - बीरू, छोटी - अनिल, सविता - लीलाधर, रूबी - दिनेश , संध्या - रज्जनलाल, रिंकी -रविन्द्र , कोमल - बृजनन्दन, पूजा - सरवन, खुशबू - राजू,रेशमा देवी - सर्वेश,रोशनी- अवधेश, किरन - संजय, वन्दना - सुजीत, राजू - जितेंद्र, शिल्पी - सन्दीप, निर्मल - ललित, सावित्री - मिठाईलाल, ममता - राजपाल, आशादेवी -सन्दीप, सुधा- भजन, नीलम - अनिल, सरिता - शैलेन्द्र, मायादेवी -कुलदीप, सरोजनी - सन्तोष, शिल्पी - सुनील, रेशमा - बृजमोहन, सावित्री - दिनेश संग सम्पन्न हुई ।
इस मौके पर बीडीओ भानु प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण राकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विधायिका जयदेवी , कौशल व गोपाल रावत , ब्लाक प्रमुख - खातुना के अलावा जोड़ों के अभिभावक और सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।