वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, 4 छात्र घायल


मिर्जापुर. 


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के बरकछा स्थित दक्षिणी परिसर में शुक्रवार देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच बर्चस्व को लेकर  मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने कई दर्जन वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में 4 छात्र घायल भी हो गए। घटना की सूचने मिलने पर बीएचयू कैंपस में कई थानों की पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची तक जाकर मामला शांत हुआ।


पुलिस के अनुसार यहां छात्रों के दो गुटों के बीच तीन दिन से आपसी विवाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है। दो दिन पहले भी छात्रों के दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। शिवालिक और विंध्याचल हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने दर्जनों वाहनों को तोड़ फोड़ दिया। मारपीट की घटना में चार छात्र घायल हो गए। 


इसमें कुलदीप 21 वर्ष , प्रशांत 20 वर्ष, प्रसन्नजीत कुमार 22 वर्ष और वेदांत 22 वर्ष घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। घायल छात्रों में से एक को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पूरे बीएचयू में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी को तैनात कर दिया गया है।