मुंबई.
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने के तुरंत बाद उद्धव ने झुककर सबका अभिवादन किया। उद्धव ने शपथ की शुरुआत में कहा- मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को वंदन करते हुए और मात-पिता का स्मरण करते हुए शपथ शुरू करता हूं।
शपथ ग्रहण समारोह में शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर उद्धव को बधाई दी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। 6 दिन पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। इससे पहले अजित पवार ने कहा कि वे मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी उप-मुख्यमंत्री पद पर राकांप में फैसला होना बाकी है।
इन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली
शिवसेना: विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई।
राकांपा: विधायक दल के नेता जयंत पाटिल, छगन भुजबल।
कांग्रेस: विधायक दल के नेता और 8 बार के विधायक बालासाहेब थोराट।
ठाकरे परिवार के लिए शिवाजी पार्क खास
ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। यही वो मैदान है, जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय राउत ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। यहीं बाला साहब का अंतिम संस्कार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया। उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है।
https://www.facebook.com/IndevinTimesOfficial
(इंडेविन टाइम्स के फेसबुक पेज को लाइक करें )
यह भी पढ़ें - क्लिक करें - शुभम त्रिवेदी के बारे में जाने (Who Is 'Shubham Indevin')