सुप्रीम फैसले से मंदिर-मस्जिद के नाम रोटी खाने वाले परेशान -आजम खां


अयोध्या. 


राष्ट्रीय मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खां गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के मठ पर पहुंचकर उनका माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। वे राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी सत्येंद्र दास से भी मिले और उन्हें हिंदी व उर्दू में जय श्रीराम व ऊं लिखित 50 फीट लंबा हरे रंग की चुनरी भेंट किया। इस अवसर पर आजम ने कहा- चंद मुस्लिमों का गैंग, जिन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद की रोटी खायी या इससे राजनीति चमकाई, वे लोग ही रिव्यू पिटीशन दायर करने की तैयारी में हैं। ये लोग भी पहले कह रहे थे कि, कोर्ट का फैसला मानेंगे। 


मंच अध्यक्ष आजम ने कहा- सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद केस का फैसला सुना दिया है। जिसका आम मुसलमान सम्मान कर रहा है। साथ ही दोनों कौमों के आपसी भाईचारे को कायम करने की तरजीह दे रहा है। लेकिन कुछ मुस्लिम जिन्होंने इस विवाद पर राजनीति की वे अब अपने बातों व कर्मों से मुकर रहें हैं। 


आजम ने कहा- मतलब साफ है कि कोर्ट के फैसले ने इनकी दुकाने बंद कर दी हैं। हिंदू मुसलमान के बीच नफरत पैदा कर राजनीति करने वाले ही रिव्यू पिटीशन की बात कर रहे हैं। आजम ने एएमआईएम अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला। ओवैसी को राजनीतिक व्यवसाय करने वाला कहकर आजम ने उन पर आरोप लगाया कि साम्प्रदायिक राजनीति के सौदागरों के हाथ से भी यह बड़ा मुद्दा चला गया है।