शिक्षक द्वारा वाइटनर लगाकर हाजिरी में गड़बड़ी करने का मामला , बीएसए ने दिए जांच के आदेश


अंबेडकर नगर


उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी ब्लॉक के पहितीपुर प्रथम इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर द्वारा अटेंडेंस रजिस्टर में वाइटनर लगाने के मामले की जांच शुरू हो गई है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को केस की जांच का आदेश दिया है। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।


गौरतलब है कि पहितीपुर प्रथम इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर शिवशंकर गुप्ता ने अटेंडेंस रजिस्टर में सीएल की जगह वाइटनर लगाकर अपनी हाजिरी दिखा दी है।


इस बाबत बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में मौजूद उपस्थिति पंजिका पर किसी भी प्रकार से वाइटनर लगाना अनुचित है। ऐसा नहीं किया जा सकता है। मामला संज्ञान में आया है। एबीएसए कटेहरी रामचंद्र मौर्य को मामले की जांच दी गई है। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।