शरद पवार को थप्पड़ मारने वाला शख्स 8 साल बाद  गिरफ्तार


मुंबई/दिल्ली


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को 8 साल पहले थप्पड़ मारने वाले शख्स को आखिरकार दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शख्स का नाम अरविंदर सिंह उर्फ हरविंदर सिंह है। घटना 2011 की है, जब तत्कालीन मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में शरद पवार कृषि मंत्री थे।


शरद पवार पर हमला करने के बाद से आरोपी ने एक कांस्टेबल पर भी हमला किया था। तब दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। अदालत से जमानत मिलने के बाद वह कई पेशियों पर हाजिर नहीं हुआ, जिसके बाद साल 2014 में दिल्ली पुलिस ने उसे फरार घोषित कर दिया था। हरविंदर सिंह शरद पवार से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम पर भी हमला कर चुका है। उस समय बताया गया था कि वह बढ़ती महंगाई और पूरी व्‍यवस्‍था से नाराज था।


25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हरविंदर के फरार होने के बाद उसके घर पर कई बार छापा मारा गया लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को मुखबिरों के माध्यम से जानकारी मिली कि वह अपने घर आया हुआ है। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


तब मीडिया कर्मियों ने बचाया था पवार को
घटना 24 नवंबर, 2011 की है। शरद पवार उस समय यूपीए सरकार में कृषि मंत्री थे। वे एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम से बाहर निकलते वक्त आरोपी अरविंदर सिंह ने उन्हें रोककर थप्पड़ मार दिया था। उसने पवार के साथ धक्कामुक्की भी की थी। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने शरद पवार को सेफ निकाला था। शरद पवार पर हुए हमले की तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुईं थीं।