शाओमी के Mi TV में मिलेंगे कई नए फीचर


अगर आपके पास Mi TV 4A मॉडल है तो कंपनी की ओर से एक अच्छी खबर आ रही है। ढेरों Mi TV ओनर्स लंबे वक्त से नए अपडेट का इंतजार कर रहे थे और कंपनी ने अनाउंस किया है कि Mi TV 4A 32 इंच और 43 इंच मॉडल्स को आज से भारत में Android TV 9.0 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च की गई Mi TV 4A Pro सीरीज के साथ ही यह अपडेट अनाउंस किया गया था।


2019 की शुरुआत में इसके Mi TV 4A सीरीज के लिए रोलआउट होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन कुछ वजहों से इसे टाल दिया गया था। शाओमी का Mi TV 4A ऐंड्रॉयड टीवी प्लैटफॉर्म पर रन नहीं करता और ऐसे में इस टीवी को ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर अपग्रेड करना शाओमी के लिए बड़ा चैलेंज था। दरअसल, MiTV 4A सीरीज ऐंड्रॉयड टीवी के AOSP बिल्ड पर काम करता है, जिसपर PatchWall UI दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ यह पूरी तरह ऐंड्रॉयड टीवी प्लैटफॉर्म पर काम करेगा।

सबसे पुरानी Mi TV सीरीज


फरवरी, 2018 में शाओमी ने भारत में Mi TV 4A सीरीज लॉन्च की थी, जो कंपनी की ओर से भारत में लॉन्च की गई पहली स्मार्ट टीवी सीरीज है। इसे Redmi Note 5 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया था। Mi TV 4A 55 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये रखी गई थी और इस स्मार्ट टीवी को PatchWall UI के साथ लॉन्च किया गया था। बाद में शाओमी ने इस सीरीज के दो नए मॉडल 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च किए। इन दोनों ही डिवाइसेज को AOSP बिल्ड और PatchWall UI के साथ लॉन्च किया गया था।

अपडेट में क्या होगा खास


कंपनी के दो सबसे पुराने स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लेटेस्ट अपडेट मिलने के साथ ही कई नए फीचर्स भी मिलने वाले हैं। शाओमी का कहना है कि ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 अपडेट में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन दिया गया है। इसके अलावा डेटा सेवर, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल प्ले मूवीज और ऐसी ढेरों सर्विसेज यूजर्स को इस अपडेट के बाद मिलेंगी। हालांकि, वॉइस कमांड्स देने के लिए यूजर्स को शाओमी का नया रिमोट खरीदना होगा, जो ऑफिशल शाओमी स्टोर से खरीदा जा सकता है।

कंपनी की ओर से नहीं बताया गया है कि नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम ऐप्स इस अपडेट में यूजर्स को मिलेंगी या नहीं। हालांकि, शाओमी की ओर से कन्फर्म किया गया था कि दोनों ही विडियो सर्विसेज का सपॉर्ट इन टीवी मॉडल्स को मिलेगा। ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 अपडेट में ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स ऐप नहीं भी मिलते हैं तो यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या वेब से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।