रायबरेली के लेमन मैन की सफल बागवानी की गूंज पूरे देश में सुनाई देने लगी है


 



रायबरेली।



  • देश के कोने-कोने से किसान प्रतिदिन नीबू की बागवानी देखने रायबरेली आ रहे है। 

  • 900 पेड़ों की बागवानी 1 वर्ष चार महीने में, १०  फीट के पेड़ केवल 2 वर्ष 4 महीने में तैयार करके रायबरेली के आनन्द मिश्रा ने जो कारनामा किया है वह किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।


आनंद मिश्रा की नींबू की सफल बागवानी के कायल देशवासी हो रहे हैं, लोगों की उत्सुकता और जागरूकता नींबू की बागवानी में बढ़ी  है।  लोग पारंपरिक खेती  से हट के आगे भी काम करना चाहते हैं।  एक बार बाग लगाने पर 30 से 35 साल तक लगातार मुनाफा देती रहती है। आनंद मिश्रा को उद्यान विभाग द्वारा भी प्रशष्ति पत्र  दिया जा चुका है।


देश के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, लीडिंग प्रिंट मीडिया में  मिश्रा जी की सफल बागवानी की खबरें आती रहती हैं आनंद मिश्रा जी किसानों से आवाहन करते हैं कि अपने खेत के कुछ भागों में बागवानी जरूर करें, जिससे पर्यावरण, जल और मृदा  का संरक्षण भी होता रहे।