राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामकृष्ण मिशन के कैंसर यूनिट का किया उद्घाटन , राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी रहे मौजूद


मथुरा. 


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने रामकृष्ण मिशन की कैंसर यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इसके बाद कोविंद बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर ब्रज के नन्हें-मुन्ने बच्चों को भोजन भी खिलाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 


निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगरा से हेलीकॉप्टर से सुबह अक्षयपात्र स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से मथुरा के लिए रवाना हुए। यहां उनकी अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की।


पहली बार बांके बिहारी की नगरी वृंदावन पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रामकृष्ण मिशन में नवस्थापित कैंसर यूनिट को ब्रजवासियों को समर्पित किया। राष्ट्रपति बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना करेंगे।