राजस्व निरीक्षक रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार ,जमीन की पैमाइश के लिए मांगे सात हजार


गाजीपुर. 


जिले की एंटी करप्शन की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो एक किसान से खेत की पैमाइश के लिए सात हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।


पुलिस के अनुसार, मामला कासिमाबाद क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है। यहां रहने वाले किसान जयराम यादव ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी कि कानूनगो राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता खेत की पैमाइश के लिए सात हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।


रिश्वतखोर कानूनगो ने किसान को मंगलवार को तहसील कार्यालय बुलाया था। जहां किसान से रिश्वत लेते हुए रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


एंटी करप्शन विभाग के निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित ने बताया पीड़ित किसान की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया।