बहराइच
पीलीभीत से नेपाल को जा रही एक प्राइवेट बस संतुलन बिगड़ने से गुरुवार सुबह नानपारा कोतवाली के लक्ष्मनपुर मटेही गांव के निकट बस गहरे खड्ड में चली गई। बस में सवार 56 लोग घायल हो गए। पीलीभीत जिला निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकला। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में इलाज के लिए ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 23 यात्रियों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पीलीभीत से लखीमपुर के रास्ते नेपाल जा रही बस नंबर यूपी 81 एएफ 8764 लक्ष्मनपुर मटेही गांव के पास अचानक से पलट गई। हादसे में पीलीभीत जिला के जहानाबाद निवासी वीरपाल (40) पुत्र कालीचरण की बस पलटने से मौत हो गई। दुर्घटना में पीलीभीत केे महेशपुर निवासी शकुंतला (40), रघुवीर (40), तुलसी देवी (35), भगवानदास (38), भतोह निवासी विमलादेवी, भगवान स्वरूप (30), तसलीम (40), बसंती (35) समेत 56 यात्री घायल हो गए।
कोतवाल नानपारा सन्तोष सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तकरीबन 10 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी नानपारा और मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।