ऊंचाहार - एनटीपीसी प्लांट में कोयले की मालगाड़ी में बैठकर घुसा बांग्लादेशी युवक


रायबरेली


उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित एनटीपीसी के प्लांट में सीआईएसएफ की सुरक्षा घेरे को तोड़कर कोयले से लदी मालगाड़ी के साथ एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक अंदर घुस गया। प्लांट एरिया में पहुंचने पर शक के आधार पर सीआईएसएफ ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद ऊंचाहार पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक, उसके पास वैध पासपोर्ट था। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।


आतंकी घटनाओं को लेकर देश के सभी औद्योगिक संस्थानों के लिए खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट घोषित किया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ऊंचाहार एनटीपीसी संयंत्र की भी सुरक्षा कड़ी की गई है। इसके बावजूद रविवार को हाई प्रोफाइल सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लग गई। झारखंड से कोयले की आपूर्ति लेकर आई मालगाड़ी के साथ एक संदिग्ध बांग्लादेशी व्यक्ति संयंत्र क्षेत्र के अंदर घुस गया। मालगाड़ी जब संयंत्र क्षेत्र के कोल हैंडलिंग प्लांट के अंदर पहुंची तो रैक में उस व्यक्ति को देखकर लोग दंग रह गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीआइएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद सीआइएसएफ निरीक्षक अजय कुमार ने उसे ऊंचाहार पुलिस को सौंप दिया। सोमवार को दिनभर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक अपने भतीजे के साथ चेन्नै इलाज के लिए जा रहा था। अचानक वह भटक गया और अनजाने में मालगाड़ी पर सवार हो गया। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास वैध यात्रा पासपोर्ट मिला। थानाध्यक्ष ऊंचाहार ने बताया कि युवक के घरवालों से बातचीत की गई। जांच पूरी होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।