नोएडा में बिल्डर प्रॉजेक्ट निवेश के नाम पर करोड़ो की ठगी, केस दर्ज


नोएडा। बिल्डर प्रॉजेक्ट में निवेश के नाम पर 10 करोड़ 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि हर महीने मोटे रिटर्न का वादा कर धनराशि ली गई और उसके बाद पैसा देना बंद कर दिया गया। कोर्ट के आदेश पर थाना सेक्टर 49 ने आरोपित बिल्डर समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-51 में डॉ. राजीव रंजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी ओर से कोर्ट में दी गई अर्जी के अनुसार जनवरी 2012 में उनके मित्र पीयूष तिवारी उनके घर आए थे। पीयूष ने उन्हें बताया कि उसने शुभकामना बिल्डटेक में डायरेक्टर के रूप में जॉइन किया है और जल्द ही उनका नया प्रॉजेक्ट शुरू होने वाला है। उसने ऑफर दिया कि यदि वह इस प्रॉजेक्ट में निवेश करते हैं तो उन्हें हर महीने मोटा रिटर्न मिलेगा। इसके बाद अक्टूबर 2012 में पीयूष तिवारी ने राजीव रंजन को दिल्ली के लाजपत नगर निवासी शरद सूरी से मिलवाया। उन्हें बताया गया कि शरद नामचीन ब्रैंड चुनचुन स्टोर के मालिक हैं और नोएडा, दिल्ली समेत कई शहरों में इनके शोरूम हैं। इसके बाद शरद और पीयूष ने उन्हें निवेश कराने के लिए राजी कर लिया। उन्होंने दोनों पर भरोसा कर दिसंबर 2012 से लेकर सितंबर 2013 तक उनके प्रॉजेक्ट में 10 करोड़ 28 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके एवज में उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक प्रॉजेक्ट में 20 फ्लैट आवंटित किए गए। आरोप है कि उनके नाम चढ़ाए गए फ्लैट कागजों में फर्जीवाड़ा कर दूसरे के नाम आवंटित कर दिए गए। इसका पता चलने पर उन्होंने दोनों से अपने पैसे वापस मांगे तो वे टालमटोल करने लगे। पीड़ित के अनुसार कई सालों के बाद वर्ष 2019 में पीयूष तिवारी ने उन्हें 4 करोड़ का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसके बाद उन्होंने कई बार पैसे वापस पाने के लिए उन्हें कॉल किया लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चुप करवा दिया गया। एसओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित ने अदालत में अर्जी दाखिल की थी। वहां से आदेश आने के बाद पीयूष तिवारी, शरद सूरी और शिखा तिवारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।