नोएडा - गोल्फकोर्स स्टेशन पर युवक ने चलती मेट्रो के आगे कूदकर की आत्महत्या


नोएडा. 


जिले के गोल्फकोर्स मेट्रो स्टेशन पर शनिवार सुबह एक शख्स ने चलती मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रूपक्स पाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है।


नोएडा के एसपी सिटी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान रूपक्स पाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 25 वर्ष है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।


इस हादसे के चलते दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन की सेवाएं काफी समय तक बाधित रहीं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में सेवाएं सामान्य हो गईं।