नोएडा
सेक्टर 19 में रविवार रात नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने रोकने पहुंचे एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी। दरोगा के साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मी का गला दबाने की भी कोशिश की। मेडिकल में पता चला कि दोनों ने काफी शराब पी थी। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दरोगा की वर्दी फाड़ी, महिला पुलिसकर्मी का गला दबाया
सीओ 1 श्वेताभ पांडेय ने बताया कि रविवार रात सेक्टर 168 निवासी एक युवक और उसकी महिला मित्र सेक्टर 19 में सड़क किनारे खड़े होकर अश्लील हरकतें कर रहे थे। उसी दौरान थाना सेक्टर 20 में तैनात दरोगा अशोक कुमार गश्त करते हुए वहां से गुजरे। आरोप है कि उन्होंने दोनों को टोका तो पुलिस से भिड़ गए और दरोगा की वर्दी फाड़ दी।
जेल भेजा गया आरोपी कपल को
इसके बाद दरोगा ने थाने में फोन कर एक्स्ट्रा फोर्स बुलवाई, जिसके बाद दोनों को काबू में किया जा सका। आरोप है कि हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस टीम दोनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रही थी तो युवती ने महिला सिपाही का गला दबाने की कोशिश की। सीओ के अनुसार मेडिकल में दोनों को ओवर ड्रिंक पाया गया। सोमवार को दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।