मॉरिशस में प्रविंद कुमार जगन्नाथ बने दोबारा पीएम ,बलिया में खुशी की लहर

बलिया
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मूल निवासी प्रविंद कुमार जगन्नाथ के दोबारा मॉरिशस का प्रधानमंत्री बनने पर बलिया जिले में खुशी की लहर है। रसड़ा के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि वह रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन उनके मूल गांव को लेकर अभी खोजबीन चल रही है।


विपिन कुमार ने बताया कि रसड़ा क्षेत्र के चार व्यक्तियों ने दावा किया है कि जगन्नाथ उनके परिवार से हैं। जैन ने बताया कि जगन्नाथ के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर बलिया जिले में और खासकर रसड़ा क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं। रसड़ा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया जिले को प्रविंद कुमार जगन्नाथ पर गर्व है।

विधायक ने कहा कि बलिया में अपने इलाके के बेटे के प्रधानमंत्री बनने पर सोशल मीडिया में बधाई देने की होड़ मची हुई है। सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को जगन्नाथ के परिवार की तत्काल खोज करनी चाहिए।