बीएसएनएल कंपनी ने अपने यूज़र्स के लिए तीन नए प्लान को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि बीएसएनएल और एमटीएनएल कंपनी के मर्जर को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सरकार ने इन दोनों कंपनियों के पुनउद्धार के लिए भी 69,000 करोड़ का पैकेज दिया है। अब जबतक दोनों कंपनियां मर्ज नहीं होती है तबतक एमटीएनएल कंपनी बीएसएनएल के अंदर ही काम करेगी।
भारत सरकार के इस फैसले के बाद अब बीएसएनएल कंपनी ने तीन नए प्लान को लॉन्च किया जाएगा। इन नए प्लान में अब एमटीएनएल पर भी यूज़र्स फ्री में कॉल कर पाएंगे। आपको बता दें कि बीएसएनएल कंपनी की सेवा मुंबई और दिल्ली में नहीं है क्योंकि वहां एमटीएनएल कंपनी नेटवर्क प्रोवाइड कराती है। बीएसएनएल कंपनी देशभर के 20 सर्किलों में काम करती है। बीएसएनएल के इस नए प्लान में अब बीएसएनएल यूज़र्स एमटीएनएल के नंबर पर भी कॉल कर पाएंगे।
बीएसएनएल का नया प्लान
बीएसएनएल कंपनी ने 429 रुपए, 485 रुपए और 666 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स को कॉलिंग करने की पूरी सुविधा फ्री मिलेगी। हालांकि फिलहाल कंपनी ने कॉल करने की लिमिट रखी है जो 250 मिनट रोजाना है। 429 रुपए वाले प्लान में एमटीएनएल समेत सभी नेटवर्क पर फ्री वॉयस कॉलिंग और इसके अलावा रोज एक जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैधता 81 दिनों की है।