महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से ज्यादा असरदार है पानी


हाल ही में हुए शोध बताते हैं कि पानी से की गई सफाई ही सबसे असरदार होती है। किचन प्लेटफॉर्म और सिंक को किसी महंगे क्लीनिंग लिक्विड से साफ करने की बजाय सादे पानी से साफ करना बेहतर है। शोध में पाया गया कि महंगे क्लीनिंग ऐजेंट से सरफेस साफ करना पानी की सफाई जैसा ही था। इसका ये मतलब है कि हम बेकार ही इन महंगे लिक्विड्स पर पैसे बर्बाद करते हैं।


शोध में ये भी पाया गया कि फ्लोर क्लीनर्स की सफाई पानी की सफाई से ज्यादा नहीं थी। किसी भी क्लीनिंग एजेंट की सफाई पानी की सफाई से बेहतर नहीं थी। हाथ से लगने वाली ताकत पर भी सफाई निर्भर थी। हर कमरे के लिए अलग क्लीनिंग लिक्विड रखने से बेहतर है पूरे घर के लिए एक ही लिक्विड रखें।


केवल इन्हें जरूरी माना गया


तेज ब्लीच वाले टॉयलेट क्लीनर्स।


बाथरूम क्लीनर।


विंडो क्लीनर्सकि दाग-धब्बे ना दिखें। 


इसके अलावा घर में किसी अन्य क्लीनर की जरूरत नहीं है।