लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उन्नाव जिले में जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर राज्य सरकार की सोमवार को आलोचना की। उधर, अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार को उन्नाव में मुआवजे के विवाद के लगातार उलझते जा रहे मामले को जमीन मालिकों के साथ बैठकर जल्दी सुलझाना चाहिएना कि उनके ऊपर पुलिस लाठीचार्ज कराना चाहिए। यह निंदनीय है। इसे सरकार को अति गम्भीरता से लेना चाहिए।'
किसानों ने पुलिस पर किया था पथराव
बता दें कि शनिवार को उन्नाव के गंगा बैराज रोड स्थित ट्रांस गंगा सिटी में काम कराने पहुंची प्रशासन और यूपीसीडा की टीम पर किसानों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया तो उग्र किसानों ने पथराव कर दिया था। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार समेत छह से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। जवाब में पुलिस के लाठीचार्ज में 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए थे।
'किसानों में असंतोष व्याप्त है'
इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला। यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के दमन के कारण किसानों में असंतोष व्याप्त है। ट्रांस गंगा प्रॉजेक्ट के लिए बीजेपी सरकार हठधर्मी रवैया अपनाए हुए है और किसानों की दिक्कतों के समाधान की जगह उन पर लाठियां भांज रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार जहां किसानों की सहमति से जमीन का अधिग्रहण करने में सफल रही थी, वहीं बीजेपी सरकार उन्हें बिना पर्याप्त मुआवजा दिए बेघर और बेरोजगार बनाने पर तुली है।