संजय तिवारी - इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क - अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर।
भीटी स्थित कन्या इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ, जिसमें गाँव-क़स्बे व क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
( फोटो - सरस्वती वंदना करती हुई कक्षा १२ की छात्राएं)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महामंत्री अवधेश द्विवेदी जी ने सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भीटी ब्लाक प्रमुख - श्री शिव प्रसाद यादव, सपा नेता श्री मलखान सिंह व अरुण कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि 'नारी सशक्तिकरण, सुशिक्षित समाज के निर्माण, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए शिक्षा अनिवार्य हैं'।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमें छात्रा दीपशिखा, संगीता, अंतिमा, कल्पना प्रजापति, कोमल, प्रियंका, क्रांति, मनीषा, आराधना, गीतांजलि आदि ने सरस्वती, गणेश वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों में लगभग 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।
(फोटो - संचालक मोहम्मद जुनैद, प्रबंधक राज कुमार तिवारी, बीजेपी जिला महामंत्री अवधेश द्विवेदी - बाएं से दाएं)
अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद शर्मा जी ने पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया तथा मंच का संचालन मोहम्मद जुनैद उर्फ सोनू ने किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती उमा त्रिपाठी व प्रबंधक श्री राजकुमार तिवारी जी और प्रवक्ता श्री संजय तिवारी जी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मुद्रिका मिश्रा, आरती, भानुदेवी, रविन्द्र यादव, राजेश यादव, देव नारायण, राजेश शर्मा आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।
वीडिओ - वार्षिकोत्सव समारोह की शानदार झलक के लिए नीचे दी गयी वीडिओ देखें।