कानपुर.
जिले के नौबस्ता इलाके में गुरूवार देर रात एक शादी समारोह में पिंक जैकेट और ब्लू जींस पहनी युवती नोटों से भरा बैग चोरी कर मौके से फरार हो गई। बैग में साढे़ तीन लाख रुपए रखे थे। इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। चोरी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो लड़की की करतूत सामने आ गई।
पुलिस के अनुसार नौबस्ता में रहने वाले सौरभ प्रसाद बेंगलुरू में एक कंपनी में इंजिनियर के पद पर तैनात हैं। किदवई नगर स्थित एक होटल में बीते गुरूवार को शादी थी। नोटों से भरा बैग सौरभ के मामा ए के शर्मा के पास था। होटल में पिंक जैकेट और ब्लू जींस पहने एक युवती ए के शर्मा की लगातार रेकी कर रही थी।
वीडियो में दिखायी देर रहा है कि ए के शर्मा चेयर पर बैठे थे और उनके बगल में एक छोटा सा लड़का बैठा था जो युवती के साथ था। शर्मा नोटों से भरा बैग अपने पीछे रख लेते हैं। कुछ ही दूरी पर बैठी युवती उन पर लगातार नजर रखे हुए थी। जैसे ही उनका ध्यान बैग से इधर उधर होता है। वो युवती कुर्सी से उठती है और बड़ी ही असानी से उनके पीछे से बैग निकालती है। तेजी के साथ वहां से निकल जाती है।
ए के शर्मा का जब ध्यान बैग पर जाता है तो नोटो से भरा बैग गायब था। वो हैरान रह जाते है इधर उधर देखने लगे। लड़के पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की और सीसीटीवी चेक की तो पूरी घटना सामने आ गई।
किदवई नगर इंपेक्टर के मुताबिक एक शादी समारोह में चोरी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। सीसीटीवी निकलवाए गए हैं जिसमें एक युवती ने घटना को अंजाम दिया है। फुटेज के अधार पर युवती की तलाश की जा रही है।