कानपुर - बीते 6 माह से नहीं आ रहे सफाई कर्मी , स्कूल में बच्चों से लगवाई झाडू


कानपुर. 


अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस आज पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात यह है कि शिक्षा के मंदिर में ही बच्चों से सफाईकमियों की तरह झाडू लगवाई जा रही है। पूरे स्कूल परिसर में बच्चों से रोजाना झाडू लगवाई जाती है। वहीं प्रधानाचार्य का कहना है कि सफाईकर्मी नहीं आता है तो कौन सफाई करेगा।


शहर के प्राथमिक विद्यालय नारायन पुरवा गजैनी (खंड किदवई नगर) में बीते 6 माह से सफाई कर्मी नहीं आ रहा है। लेकिन सफाई कर्मी पूरा वेतन ले रहा है। सफाई कर्मी नहीं आने की वजह से स्कूल की साफ सफाई की जिम्मेदारी मासूम बच्चों पर है। 


स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अकिंत गुत्ता ने बताया कि हमारी प्रिंसिपल मैम हमसे रोजाना झाडू लगाने को कहती हैं। एक दिन स्कूल में छात्राएं झाडू लगाती हैं और एक दिन छात्र लगाते हैं। यह काम हम लोग बीते कई महीने से कर रहे हैं।


प्रधानाचार्य दिपाली वर्मा के मुताबिक सफाई कर्मी नहीं आता तो कौन सफाई करेगा। इसमें क्या बुराई है।