कानपुर- आईआईटी के छात्रों ने स्‍मार्टफोन के लिए बनाया कागज का कीबोर्ड


कानपुर


स्मार्टफोन में कंपनी के ऐप पर कभी सेल्स रिपोर्ट तो कभी हर मूवमेंट की जानकारी पोस्ट कर उंगलियों के दर्द से जूझने वालों के लिए एक बढ़िया खबर है। आईआईटी कानपुर ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें प्रिंटेड कागज को कीबोर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके लिए मोबाइल फोन या टैबलेट में एक ऐप डाउनलोड कर कागज को फ्रंट कैमरे की रेंज में लाना होगा।


इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग विभाग के प्रफेसर केएस वेंकटेश के अनुसार, स्मार्टफोन पर एक सीमा के बाद कुछ भी टाइप करने में लोग उंगलियों के अलावा कंधों में भी दर्द महसूस करते हैं। उनके विभाग के पीएचडी छात्र हिमांशु कुमार ने दो अन्य विभागों के छात्रों तुषार गोस्वामी और प्रियांशु गुप्ता के साथ छह महीने की मेहनत के बाद पेपर कीबोर्ड तकनीक विकसित की। हिमांशु फिलहाल आईआईटी जोधपुर में सहायक प्रफेसर हैं।

तार-प्लास्टिक का झंझट नहीं


प्रफेसर वेंकटेश ने बताया कि हिमांशु ने अपनी टीम के साथ एक ऐप विकसित किया। इसमें फ्रंट कैमरे की उपलब्धता वाले स्मार्टफोन को किसी स्टैंड में सीधा (वर्टिकल) रखकर नीचे कागज पर प्रिंट किए गए कीबोर्ड को रखा जाएगा। ऐप के जरिए रियल-टाइम में कैमरा हर की-स्ट्रोक को समझेगा और फिर इसे स्क्रीन पर दिखाएगा। इसके अलावा किसी तार या वायरिंग की कोई जरूरत नहीं होगी। प्रिंटेड कीबोर्ड कागज को मोड़ने के बाद जेब में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकेगा।

हर भाषा का कीबोर्ड


जर्मन, स्पैनिश, हिंदी, तमिल, कन्नड़ जैसी भाषाओं के कीबोर्ड का कागज पर प्रिंट लेने के बाद स्पाइरल बाइंडिंग कराकर लोग इसे कहीं भी लेकर घूम और इस्तेमाल कर सकेंगे। नंबर, गेमिंग या बच्चों को सिखाने के लिए तस्वीरों वाले कीबोर्ड भी इसका हिस्सा हो सकते हैं। 'प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट' दिखाने के साथ इसका सफल प्रदर्शन किया जा चुका है। अब व्यावसायिक प्रयोग के लिए ऐप को विकसित किया जाएगा। ऐप की कीमत पर कोई भी फैसला इसे विकसित करने वाली टीम बहुमत से तय करेगी। पेटेंट के लिए आवेदन किया जा चुका है।

टच-पैड फीचर की भी तैयारी


उनके मुताबिक, भविष्य में लैपटॉप या माउस में इस्तेमाल होने वाले टच-पैड का फीचर भी इस पेपर कीबोर्ड में जोड़ने की कोशिश की जाएगी।