लखनऊ।
शिक्षाशास्त्र विभाग, कालीचरण पी0जी0 कॉलेज द्वारा मलिहाबाद तहसील के दुगौली गांव में डेंगू जागरूकता अभियान चलाया गया।
शिक्षा शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अलका द्विवेदी ने डेंगू मच्छर के खतरे और बचाव के उपायों से लोगों को अवगत कराया तथा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों से ग्राम को साफ सुथरा रखने की अपील की। ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों से गांव को साफ सुथरा रखने और डेंगू से मुक्त के अभियान में सहयोग करने की अपील की।
महाविद्यालय के एम. ए. शिक्षा शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं साजिया काजल, नेहा, कंचन, मोहन, अमित,आदि ने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी की कार्यकत्री, गांव के प्रतिष्ठित ग्रामवासी महिलाएं तथा बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे।