जानें शाओमी के नये फिटनेस बैंड के बारे में


चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने दो महीने पहले भारत में अपना फिटनेस बैंड Mi Smart Band 4 लॉन्च किया था। अब शाओमी ने इंडियन मार्केट के लिए अपने नए Mi स्मार्ट बैंड की घोषणा की है। शाओमी का यह नया स्मार्ट बैंड 21 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। शाओमी इंडिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से इस फिटनेस ट्रैकर का एक विडियो टीजर शेयर किया है। 16 सेकंड लंबे इस विडियो से संकेत मिलता है कि नया फिटनेस बैंड Mi Smart Band 4i के रूप में लॉन्च हो सकता है।


बैंड में हो सकता है स्टेप्स ट्रैक करने वाला फीचर
विडियो टीजर में 'i' पर काफी जोर दिया गया है। टीजर से यह भी पता लगता है कि जल्द लॉन्च होने वाला फिटनेस बैंड स्टेप्स (कदम) ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा। यानी, यह फिटनेस बैंड मॉनिटर करेगा कि आप कितने कदम चले हैं। इस बात की भी संभावनाएं हैं कि कंपनी Mi Band HRX एडिशन का सक्सेसर ला सकती है। यह बैंड मॉनिटरिंग स्टेप्स, बर्न्ट कैलोरी, ट्रैक स्लीप पैटर्न के साथ अनकमिंग कॉल्स या टेक्स्ट मेसेज समेत डिस्प्ले नोटिफिकेशंस जैसे फीचर ऑफर करता है। शाओमी ने एक इमेज टीज की है, जिससे पता लगता है कि नए बैंड में Mi Band 4 से मिलता-जुलता डिजाइन दिया जा सकता है।


किफायती प्राइस टैग के साथ आएगा फिटनेस बैंड
शाओमी इस नए फिटनेस बैंड को किफायती प्राइस टैग के साथ लॉन्च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Mi Band 4 के मुकाबले नए बैंड में कुछ कम फीचर हो सकते हैं। शाओमी का नया फिटनेस बैंड ब्लैक ऐंड वाइट डिस्प्ले, छोटी बैटरी और लिमिटेड फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आ सकता है। इस बैंड में एक क्लिप हो सकती है जो बैंड को जूतों के साथ टैग करने की सहूलियत देगा, जिससे आपकी रनिंग ट्रैक हो सके।