इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को जल्द ही एयर ट्रेन की सुविधा ,यात्रियों का बचेगा समय


दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को जल्द ही एयर ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रियों का एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक पहुंचना आसान हो जाएगा और समय की भी बचत होगी। दिल्ली एयरपोर्ट में 2022 के मध्य तक एयर ट्रेन चल सकती है। इस पूरी सुविधा को शुरू करने में करीब 2500 करोड़ रुपए तक खर्च हो सकते हैं। अभी सिर्फ 3 देशों शिकागो, शंघाई और फ्रेंकफर्ट में एयर ट्रेन की सुविधा है। फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर शटल बस सर्विस ही उपलब्ध है।



हर साल 10 करोड़ यात्री भरेंगे उड़ान


दिल्ली एयरपोर्ट पर 2022 के मध्य तक एयर ट्रेन और ऑटोमेटेड पैसेंजर्स मूवर शुरू किया जाएगा। टर्मिनल 1 के विस्तार और चौथे रनवे के तैयार हो जाने के बाद आईजीआई एयरपोर्ट से हर साल 10 करोड़ यात्री उड़ान भर सकेंगे। 


दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (DIAL) का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों को सिर्फ शटल बस सर्विस से ही लाना-ले जाना संभव नहीं होगा। 


एक अधिकारी के मुताबिक, 'इसके लिए सिंगापुर की एक कंसल्टेंट से बातचीत जारी है और इसी के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि एयरपोर्ट के लिए ट्राम या ऐलिवेटेड ट्रेन के अलावा भी कोई और सुविधा शुरू की जा सकती है।



नहीं होना पड़ेगा परेशान


T-1,T-2 और T3 तीनों ही व्यस्ततम टर्मिनल है, इनमें T-3 सबसे ज्यादा व्यस्ततम टर्मिनल है। दिल्ली एयपपोर्ट पर प्रतिदिन एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक 50 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। इन्हे सफर के लिए ऑटो, टैक्सी या निजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है।