इलाज के लिए पाकिस्तान सरकार ने दी नवाज शरीफ को विदेश जाने की सशर्त अनुमति


इस्लामाबाद


पाकिस्तान सरकार ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की सशर्त मंजूरी दे दी। इसके लिए उनसे बॉन्ड पर हस्ताक्षर करवाया गया है कि वह इलाज के बाद देश वापस आएंगे।


पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद सरकार के प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि बैठक में मौजूद 80-90 फीसदी लोगों का मानना था कि नवाज को इलाज के लिए विदेश भेजा जाना चाहिए। उनपर कुछ शर्तें लगाई जानी चाहिए।


इसके साथ ही कैबिनेट ने एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से उनका नाम हटा दिया। यह राहत सशर्त दी गई और यह सिर्फ एक बार के लिए है। अवान ने कहा कि कानून मंत्री फारोग नशीम ने 14 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा, जवाबदेही ब्यूरो की राय और उनकी खुद की राय भी साझा की जिसमें नवाज को विदेश भेजने की बात कही गई थी।

इसके बाद इमरान ने वोटिंग कराई और ज्यादातर ने माना कि नवाज को ईसीएल की सूची से बाहर कर देना चाहिए। यह बैठक कैबिनेट की सब-कमिटी की बैठक के बाद हुई है जिसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था।