IIT दिल्ली में जल्द शुरू होगा 4 साल का बैचेलर इन डिजाइन (B.Des) प्रोग्राम


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली, 2020-21 सेशन से अपने पाठ्यक्रम में 4 साल का बैचेलर्स इन डिजाइन (B.Des)  र्कोस शामिल करने जा रहा है। इस कोर्स में सिर्फ 20 सीटें ही होंगी। 
आईआईटी दिल्ली के डिजाइन डिपार्टमेंट के हेड पीवी मधुसूदन राव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि डिजाइन में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो गई है।



राव का कहना है कि बच्चों में इंजीनियरींग के तरफ कम डिजाइन के तरफ ज्यादा रूचि होने के कारण डिजाइन कोर्स की मांग बढ़ गई है। डिजाइन में बच्चों के बढ़ते रूझान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी और IIITDM जबलपुर में डिजाइन का कोर्स पहले से मौजूद है। आईआईटी दिल्ली भी डिजाइन में मास्टर्स कोर्स प्रदान करता है। इन कोर्स में अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दी जाती है। फिलहाल आईआईटी दिल्ली ने परीक्षा प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जल्द ही एडमिशन प्रोसेस, फीस से लेकर सभी जरूरी जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा नए फैकल्टी का भी चयन किया जाएगा।