इग्नू IGNOU का नया 'पीजी प्रोग्राम - डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन' शुरू




IGNOU (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) ने कंप्यूटर और इंफोर्मेशन साइंस में एक नया पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) प्रोग्राम "डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन" शुरू किया है। यह कोर्स जनवरी 2020 से शुरू होगा। कोर्स की न्यूनतम अवधि 1 वर्षऔर अधिकतम अवधि 4 वर्ष है। पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश, जनवरी और जुलाई दोनों सत्रों में प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमानिर्धारित नहीं है।



कोर्स पात्रता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री (न्यूनतम तीन साल की अवधि) और 12वीं (गणित सब्जेक्ट से) पास होना आवश्यक है।



कोर्स शुल्क



  • पाठ्यक्रम के लिए 10,800 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा।

  • गैर-गणित के छात्रों को 1,400 रुपये का अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा।



कोर्स की जानकारी
कंप्यूटर एप्लीकेशन के इस पीजी डिप्लोमा में 12 कोर्स शामिल हैं जिनमें 36 क्रेडिट होंगे और इसे सेमेस्टर सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है। पीजी कोर्स को प्रति वर्ष दो सेमेस्टर में बांटा गया है।हर साल जून और दिसंबर के महीने में परीक्षाएं आयोजित होंगी।