कानपुर
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के धिमारपुरागंगा इलाके में गंगा किनारे खेल रहे बच्चों को दो हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। हैंड ग्रेनेड मिलने से लोग दहशत में हैं। पिछले महीने भी इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूचना पाकर सीओ सिटी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। हैंड ग्रेनेड मिलने से पूरे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस की गंभीर लापरवाही भी सामने आई। सीओ सदर ने हैंड ग्रेनेड को बिना सुरक्षा दस्ते की मदद के उसे पानी की बाल्टी में डालकर मोटर साइकल से वहां से दूर भिजवाया।
दो पुलिसकर्मी बाइक से ग्रेनेड को मौके से दूर ले गए। घटना कोतवाली सदर क्षेत्र के धिमारपुरा की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसी इलाके में पिछले महीने भी हैंड ग्रेनेड मिला था। ग्रेनेड मिलने से स्थानीय लोग दहशत में हैं।