एमएनआईटी इलाहाबाद के बीटेक में 901 की जगह 1018 सीटें ,विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा


इलाहाबाद


जेईई मेन की तैयारियां कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी है। एमएनआईटी इलाहाबाद अगले साल सीटों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रहा है। सीटें बीटेक व एमटेक दोनों की काेर्सेज में बढ़ेंगी।

मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इलाहाबाद की ओर से सूचना के अनुसार संस्थान में 14 फीसदी सीटें बढ़ेंगी। एकेडमिक सेशन 2020-21 से ही इसे लागू किया जा रहा है। इस फैसले के बाद साल 2020-21 के सेशन में बीटेक कोर्स में कुल 1018 सीटों पर विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेगा। 2019-20 तक सीटों की संख्या 901 थी। यानी बीटेक में 117 सीटें बढ़ेंगी। एमटेक कोर्स में 595 विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा।

2019-20 के शैक्षणिक सत्र में यहां सीटों की कुल संख्या 528 थी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। हालांकि सीटें बढ़ाने वाले इस प्रस्ताव को अभी अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। संस्थान के सीनेट के समक्ष पेश किया जाना बाकी है। इसके बाद उसको काउंसलिंग एजेंसी जोसा को भेजा जाएगा। इस आधार पर देशभर के सभी 23 आईआईटी, 31 एनआईटी और 25 आईआईआईटी समेत अन्य सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों के लिए सीट मैट्रिक्स तैयार किया जा सके। इलाहाबाद के इस कदम के बाद अन्य एनआईटी की सीटें बढ़ने की भी उम्मीद है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत 10 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए संस्थान को 25 फीसदी तक सीटें बढ़ाने की जरूरत है। 2019-20 में एमएनएनआईटी ने बीटेक की 11 फीसदी सीटें ही बढ़ाई थी। एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन छह से 11 जनवरी 2020 तक अलग अलग स्लॉट में होगा।