डीजे को लेकर भिड़े बाराती-घराती, दूल्‍हे के मामा की मौत


गोरखपुर


उत्‍तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक विवाह समारोह के दौरान द्वारपूजा में डीजे को लेकर वर और वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस संघर्ष के दौरान दुल्‍हे के मामा की मौत हो गई। इसके अलावा झड़प में दूल्‍हे और उसके पिता समेत 12 बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद बारात बिना दुलहन को लिए वापस लौट गई। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


यह घटना गुरुवार रात दुबौलिया इलाके के अशोकपुर गांव की है। पुलिस ने बताया कि द्वारपूजा के दौरान वधु और वर पक्ष में विवाद डीजे पर एक गाना बजने को लेकर हुआ था। पहले दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ, बाद में पथराव और लाठी-डंडे चले। इसमें दूल्हा बीर बहादुर निषाद, पिता राम सुभाग और मामा प्रिथू निषाद बुरी तरह से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रिथू निषाद (55) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्जकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। विवाद के बाद बारात बिना शादी के वहां से लौट गई।