डेढ़ माह पूर्व हुई चोरी का रिसिया पुलिस ने किया खुलासा

 

विशाल अवस्थी 

 

बहराइच। 

 

गत 30 सितम्बर को थाना रिसिया अंतर्गत ऋषिभूमि निवासी चन्दन कुमार पुत्र तीरथ कुमार देवीपाटन दर्शन के लिए गए थे, जब वह वापस आये तो घर व अलमारी का ताला टूटा पाया। चोर अलमारी का ताला तोड़ जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए थे।

 

इस घटना के सम्बन्ध में चन्दन कुमार ने रिसिया थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय द्वारा गठित टीम- उपनिरीक्षक घनश्याम पाण्डेय , यशवीर सिंह , पुण्डरीक त्रिपाठी ,कांस्टेबल  संतोष कुमार , रामलखन, विनोद कुमार सोनी द्वारा दो शातिर चोरों (साबिर अली पुत्र जाकिर अली निवासी  दरगाह शरीफ व बाबू पुत्र चुन्ना निवासी टांडा बाग दरगाह शरीफ) को डेढ़ महीने बाद 15 नवंबर को बलिदानपुरवा तिराहे के पास बंगलाचक से सुबह करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्तों के पास से एक सीलिंग फैन , 2  चांदी के सिक्के ,एक जोड़ी सोने कि झुमकी , 2 मंगलसूत्र, एक जोड़ी पायल, एक सोने की अंगूठी व 900 रूपये नगद बरामद हुआ। इन चोरों के खिलाफ पहले से ही तमाम अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।