बुलंदशहर.
नए यातायात नियमों के पालन के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामले में आरोप है कि एआरटीओ ने स्कूटी के सभी कागजात होने के बावजूद युवक का बिना हेलमेट पर आठ हजार रुपए का चालान कर दिया है। युवक ने एसएसपी व डीएम से मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
शहर के गिरधारी नगर निवासी दिनेश कुमार पुत्र खूबीराम ने शुक्रवार को डीएम व एसएसपी को पत्र भेजकर एआरटीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। दिनेश ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वह स्कूटी से वापस लौट रहा था। कालाआम पहुंचने पर उससे एआरटीओ की टीम ने स्कूटी के सभी कागजात देखे, लेकिन इस दौरान दिनेश के पास हेलमेट नहीं था। इसकी जानकारी दिनेश ने एआरटीओ को भी दी।
आरोप है कि इसके बावजूद उसका आठ हजार रुपए का चालान हेलमेट न पहनने पर लगा दिया गया। दिनेश का आरोप है कि जब उसे हेलमेट पर अधिक चालान काटने का एहसास हुआ तो वह वापस कालाआम पहुंचा, लेकिन तब तक एआरटीओ जा चुके थे। दिनेश ने मामले में एआरटीओ पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
वहीं, एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि मौके पर वाहन चालक द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए गए, दस्तावेज दिखाने पर जुर्माना राशि कम कर दी जाएगी।