चंडीगढ़
इंडियन रेलवे ने दिव्यांग यात्रियों की सहूलियत के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि इंडिकेटर लगाए हैं। इससे इन यात्रियों को स्टेशन के नक्शे को समझने में मदद मिलेगी और उन्हे परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्लेटफॉर्म नंबर 1 से लेकर सभी प्लेटफार्म पर यह बोर्ड लगाए गए हैं। इसका उद्घाटन अंबाला मंडल के DRM गुरिंदर मोहन सिंह ने किया।
रेलवे की ओर से प्लेटफार्म तक आसानी से जाने के लिए प्रवेश द्वार, पीने का पानी, लिफ्ट, एस्कलेटर और सीढ़ियों के पास ब्रेल लिपि में साइन बोर्ड लगाए गए हैं ताकि यात्री आसानी से उस जगह पहुंच पाएं यहां वे जाना चाहते हैं।
पांच रेलवे स्टेशनों पर लगा ब्रेल लिपि
चंडीगढ़ देश का ऐसा पांचवां रेलवे स्टेशन है जहां नेत्रहीन यात्रियों की मदद के लिए ब्रेल लिपि इंडिकेटर लगाए गए हैं। इससे पहले बेंगलुरु, कोयमबतूर, बोरीवली और मैसूर में यह सुविधा पहले से ही मिल रही है। वहीं चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन नॉर्दन रेलवे का पहला स्टेशन है, जहां पर ब्रेल लिपि इंडिकेटर लगाया गया है।
कोचों में ब्रेल लिपि में कोचों पर लिखें सीट नंबर लिखे
रेलवे ने पहले ही ट्रेनों के कोचों में ब्रेल लिपि में सीट नंबर लिखे थे ताकि ब्लाइंड यात्री आसानी से सीट तक पहुंच जाएं। ऐसा कराने के लिए कई बार दिव्यांग यात्रियों की ओर से रेलवे बोर्ड मंडल में अपील की गई थी।