भारत और बांग्लादेश 22 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। इसके लिए स्टेडियम के बाहर टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। इस मामले में बुधवार को एंटी राउडी स्क्वॉड (एआरएस) और डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 38 टिकट बरामद हुए।
इस अहम मैच में सबकुछ अच्छा हो, इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ले रखी है। गांगुली हर चीज पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, ''पिच अच्छी लग रही है। मैं काफी उत्साहित हूं। आपने आखिरी टेस्ट मैच कौनसा देखा था, जिसमें शुरुआती चार दिनों के सभी टिकट बिक गए थे।''
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी हो सकता है डे-नाइट टेस्ट
गांगुली ने कहा, ''सचिन (तेंदुलकर), (सुनील) गावस्कर, कपिल (देव), राहुल (द्रविड़), अनिल (कुंबले) हर कोई वहां होगा। चायकाल के समय पूर्व कप्तान कार्ट में बैठकर मैदान के चक्कर लगाएंगे।'' अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट के सवाल पर गांगुली ने कहा, ''हम इस पर विचार करेंगे।''