बस्ती
उत्तर प्रदेश के बस्ती में रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने बुधवार को रेलवे के तत्काल ई-टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दलाल को अरेस्ट किया है। पकड़ा गया आरोपी फर्जी ईमेल आईडी के जरिए आईआरसीटीसी में सेंध लगाता था और तत्काल ई-टिकट बुक करके ऊंचे दाम पर बेचता था। आरपीएफ ने आरोपी से आईआरसीटीसी की 78 फर्जी पर्सनल यूजर आईडी और करीब सवा लाख रुपये के 68 तत्काल श्रेणी के ई-टिकट बरामद किए हैं।
आरपीएफ का दावा है कि पकड़ा गया 21 वर्षीय आरोपी प्रेम कुमार पिछले पांच साल में करीब 10 लाख रुपये के कीमत के रेल टिकट की कालाबाजारी कर चुका है, जिसकी जानकारी उसके बैंक अकाउंट की जांच से हुई। आरपीएफ इन्स्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि भानपुर के शंकरपुर में आरोपी प्रेम कुमार ट्रैवल्स एजेंसी की आड़ में काला कारोबार चलाता था। ई-टिकट दलाली की सूचना पर रेड डाली गई तो सभी दंग रह गए। आरोपी के पास से 68 तत्काल और सामान्य श्रेणी के रेलवे ई-टिकट पाए गए, जिसकी कीमत करीब 1.23 लाख रुपये आंकी गई है।
आरपीएफ इन्स्पेक्टर के मुताबिक, आईआरसीटीसी की 78 फर्जी पर्सनल आईडी और 1.7 लाख रुपये कैश भी पकड़े गए। इसके अलावा आरोपी के पास से एक प्रिंटर, 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह अपने क्लाइंट से प्रति टिकिट 800 रुपये ज्यादा वसूलता था। आरोपी प्रेम का बैंक डिटेल खंगालने पर सामने आया कि 2014 से इस कारोबार में लिप्त है और करीब 10 लाख के रेलवे ई-टिकट और सामान्य श्रेणी के टिकटों की खरीद फरोख्त कर चुका है।