बरेली
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार रात को सोते समय कंबल पर मॉस्क्वीटो कॉइल गिर जाने से आग लग गई और उसकी चपेट में आकर 45 वर्षीय रिक्शा चालक और उसकी पत्नी की मौत हो गई। घटना शहर के सुभाषनगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि दोनों लोगों ने काफी शराब पी रखी थी जिससे उन्हें आग लगने का अहसास नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि एक कमरे का घर अंदर से बंद था और दोनों लोग इसे खोल नहीं सके। आग की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट घटनास्थल की जांच पर आधारित है। आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल गया।
मारे गए रिक्शा चालक की पहचान पप्पू के रूप में की गई है। पप्पू अपनी रजनी के साथ पिछले एक साल से एक कमरे के घर में किराए पर रह रहा था। उनका एकमात्र बेटा मुकेश था जो हापुड़ में रहता था। मुकेश अपने मां-बाप से कोई संपर्क नहीं रखता था। घर की मालकिन ओमवती ने बताया किपप्पू और रजनी अकेले रहते थे और कई बार दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे।
मारे गए रिक्शा चालक की पहचान पप्पू के रूप में की गई है। पप्पू अपनी रजनी के साथ पिछले एक साल से एक कमरे के घर में किराए पर रह रहा था। उनका एकमात्र बेटा मुकेश था जो हापुड़ में रहता था। मुकेश अपने मां-बाप से कोई संपर्क नहीं रखता था। घर की मालकिन ओमवती ने बताया किपप्पू और रजनी अकेले रहते थे और कई बार दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे।