बहराइच- सरकारी डॉक्टर ने मरीज को लिखी बाहर के मेडिकल स्टोर की दवा ,डीएम ने FIR का दिया आदेश


बहराइच


यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने पयागपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की। दवा वितरण काउंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद तीमारदारों से सीएचसी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं दवाओं के वितरण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जब मरीजों ने डीएम से चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं लिखने की शिकायत की तो नाराज जिलाधिकारी ने आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया |


बताया जा रहा है कि पयागपुर सीएचसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शंभू कुमार ने एक जब दवा वितरण काउंटर की जांच की तो उन्हें वहां एक बुजुर्ग महिला पैसे लेकर खड़ी दिखाई दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने महिला से सवाल किया तो उन्होंने डीएम को बताया कि उनका बेटा दवा लेने के लिए अस्पताल से बाहर गया है। कुछ देर बाद महिला का बेटा वापस लौटा तो जिलाधिकारी ने उससे पूछताछ कराई। पूछताछ में अस्पताल के डॉ. विकास द्वारा बाहर के मेडिकल स्टोर पर मिलने वाली दवा लिखने की पुष्टि हुई।

बाहर की दवा ना लिखने की चेतावनी


इससे नाराज जिलाधिकारी ने यहां डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बीएन जायसवाल को डॉ. विकास पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीएम ने संबंधित मेडिकल स्टोर की भी जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए मजबूर करता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।