बाराबंकी के डीएम का फूटा गुस्सा, बोले ईमानदारी में रुचि नहीं तो रिटायरमेंट या ट्रांसफर ले लो

 



बाराबंकी.


 अधिकारियों के साथ मीटिंग में बाराबंकी के जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने भरी सभा में मंच से ही सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। कहा- आजकल जिले में इस तरह की बातें हो रही हैं कि डीएम को चढ़ावा चढ़ाने के लिए चंदा इकट्ठा किया जाएगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जिस अधिकारी या कर्मचारी को अपना काम ईमानदारी और मेहनत से करने में रुचि नहीं हैं, वह रिटायरमेंट या ट्रांसफर ले ले। क्योंकि जब तक मैं इस जिले में हूं, सभी को केवल और केवल ईमानदारी और मेहनत से सरकार की योजनाएं आम जनमानस तक पहुंचानी हैं। इसके अलावा मेरी आप लोगों से कोई और अपेक्षा नहीं है। 


डीएम ने कहा- मैं सार्वजनिक रूप से ऐलान कर रहा हूं कि जिसने भी रिश्वत लेने की इस तरह की हरकत की है, वह अगले तीन दिन के अंदर मुझे लिखित रूप में जानकारी दे दे। नहीं तो मैं अपने सूत्रों से जांच करवाकर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करूंगा।


मीटिंग के बाद जब जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि जिले के कुछ अधिकारी और कर्मचारी मेरे नाम पर रिश्वत ले रहे हैं। डीएम ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस है। इसलिए जांच के बाद जो भी नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ हिदायत दी है कि वह ऐसी कोई भी हरकत भविष्य में न करें और अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो वह लिखित जानकारी मुझे दे दें।