अयोध्या.
राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद धार्मिक नगरी अयोध्या को संवारने व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की पहल शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में यहां हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रुप में विकसित करने के लिए जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है। योगी सरकार ने इसके लिए करीब सवा दो अरब रुपए जारी किए हैं। हवाई पट्टी के एयरपोर्ट बन जाने से अयोध्या हवाई मार्ग से समूचे देश से जुड़ जाएगा। श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे।
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को जमीन के अधिग्रहण का काम सौंपा गया है। भूमि अध्यापित अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि, अयोध्या में राजकीय हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए ग्राम जनौरा व गंजा, तहसील सदर अयोध्या के भूखंडों को चिन्हित किया गया है। इस भूमि को भूस्वामियों की सहमति से खरीदा जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में जिला क्रय की दर पर व कुल भूमि मूल्य अनुमोदन समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित हो चुका है।
प्रस्तावित दर व धनराशि नागरिक उड्डयन अनुभाग, अन्तर्गत राज्य सरकार को अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसी के मुताबिक आपसी सहमति पर भूमि के बैनामा की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि, एयरपोर्ट के विकास में जनौरा गांव के 340 गाटा नंबरों व गंजा गांव के 45 गाटा नम्बरों की जमीन को शामिल किया गया है।