लखनऊ.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में चल रही 47वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय के अवनि प्रेक्षागृह में वह शाम साढ़े चार बजे पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
गुरुवार को पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने इस कर्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस दौरान किरण बेदी ने अयोध्या फैसले के दौरान यूपी सरकार व पुलिस के काम की सराहना की थी। कहा था- कुंभ के सफल आयोजन से यूपी पुलिस का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। यूपी पुलिस को इसके लिए मैगसायसाय पुरस्कार मिलना चाहिए। इस मौके पर 19 कंपनियों, एटीएस, यूपी 112 एवं 1090 ने प्रदर्शनी में प्रेजेंटेशन दिया था।