अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर केटी पेरी मुंबई में हैं और अपकमिंग म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करेंगी। लेकिन वहां के फैंस को एंटरटेन करने से पहले केटी ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस के साथ एक इवेंट अटेंड किया।
बिहाइंड द सीन विडिो में जैकलीन ने बताया कि वह केटी की बहुत बड़ी फैन हैं वहीं केटी ने कहा कि वह आज सबसे पहले किक देखने वाली हैं।
विडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि एक ही बार मिलने के बाद केटी जैकलीन के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और शहर में वह सबसे पहले सल्लू और जैकलीन स्टारर किक देखना चाहती हैं।