लखनऊ.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र के चोपन ब्लाक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में मिडडे मील में अनियमितता को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने टि्वट के जरिए कहा है कि दिखावटी भाजपा सरकार, मिलवाटी पोषण आहार।
अखिलेश यादव ने कहा, ''आज आज़ादी के इतने सालों के बाद भी जब ये ख़बर पढ़ने को मिलती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 63% गर्भवती महिलाएँ प्रसूति के दिन तक कार्यरत रहती हैं तो हमें अपनी स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाने का मन करता है
दरअसल चोपन विकास खंड के कोटा विकास खंड के सलईबनवा प्राथमिक विद्यालय में 171 बच्चों का पंजीकरण है। बुधवार को यहां 81 बच्चे स्कूल पहुंचे थे। इन बच्चों के लिए केवल एक लीटर दूध का पैकेट भेजा गया, जो नाकाफी था। इसलिए एक बाल्टी पानी को बड़े भगोने में उबाला गया, फिर उसमें एक लीटर दूध घोल दिया गया।
इसके बाद बच्चों को एक-एक गिलास दूध पीने के लिए बांट दिया गया। मिड-डे-मील के मीन्यू के मुताबिक, बुधवार को तहरी और दूध वितरित किया जाना था। दूध की मात्रा 150-200 एमएल निर्धारित है।
एबीएसए ने कहा- बच्चों को दोबारा दूध बांटा गया
खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय ने कहा- एक लीटर दूध को एक बाल्टी पानी में मिलाकर पिलाने की जानकारी मिली है। प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षामित्र कबीर यादव को कार्यमुक्त कर दिया गया है। बाद में भूल सुधार करते हुए बच्चों को दोबारा भी दूध बांटा गया था।